उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बुखार से किशोर की मौत, 20 से अधिक लोग डायरिया की गिरफ्त में - एका थाना क्षेत्र में मौत

फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा (Chief Medical Officer, Firozabad) अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने गांव में स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया. यहां बुखार से एक किशोर की मौत हो गई थी.

फिरोजाबाद में बुखार से किशोर की मौत के बाद सीएमओ ने कही ये बातें..
फिरोजाबाद में बुखार से किशोर की मौत के बाद सीएमओ ने कही ये बातें..

By

Published : Oct 20, 2022, 8:35 PM IST

फिरोजाबादः पश्चिम उत्तर प्रदेश में वायरल फीवर (Viral Fever) और डायरिया कहर बरपा रहा है. यहां के एका इलाके के गांव फरीदा में एक किशोर की बुखार से मौत हो गयी. वहीं, बुधवार को शहर के लाइनपार इलाके में डायरिया ने 20 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. जहां 12 लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि एका थाना क्षेत्र (Eka police station area) के गांव फरीदा निवासी मनोज का बेटा अविनाश पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. परिजन निजी चिकित्सकों के यहां इलाज करा रहे थे. जहां बुधवार को तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे एटा जनपद के सरकारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अविनाश की मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

फिरोजाबाद में बुखार से किशोर की मौत के बाद सीएमओ ने कही ये बातें..

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लगाया कैंप
बुधवार को लाइनपार थाना क्षेत्र (Linepar Police Station Area) के छारबाग इलाके में डायरिया से कई लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गयी. उल्टी, दस्त और जी मिचलाने की शिकायत के बाद लोग इलाज कराने के लिए प्राइवेट डॉक्टरों की क्लीनिक पहुंचे. जहां आराम न मिलने पर स्थानीय लोगों ने सदर विधायक मनीष असीजा (Sadar MLA Manish Asija) को इलाके में फैली बीमारी से अवगत कराया. विधायक ने सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी (CMO Dr. Dinesh Kumar Premi) को जानकारी दी. सीएमओ के निर्देश पर इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जहां इलाके में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज करना शुरु कर दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 25 मरीजों का चेकअप कर उन्हें दवा का वितरण किया. गंभीर रूप से बीमार लोगों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

मामले में स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके इलाके में कई दिनों से बदबूदार पानी आ रहा था. इसकी शिकायत भी स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम (Municipal Corporation Firozabad)के जलकल विभाग से की गयी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में सफाई भी नियमित रूप से नहीं होती है. डायरिया फैलने की खबर पर नगर निगम की टीम ने भी साफ सफाई का अभियान चलाकर पानी की पाइपलाइन लीकेज भी चेक किया. इस संबंध में सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी का कहना है कि बीमार मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शिविर लगाया गया है. डायरिया के कारणों की जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें- उन्नाव में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिलावटी मिठाइयों को किया नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details