उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में अनियंत्रित कार की टक्कर से बच्चे की मौत

यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक अनियंत्रित कार की टक्कर से बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान यह हादसा हुआ है.

फिरोजाबाद में अनियंत्रित कार की टक्कर से बच्चे की मौत
फिरोजाबाद में अनियंत्रित कार की टक्कर से बच्चे की मौत

By

Published : Dec 16, 2020, 10:19 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक अनियंत्रित कार से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में पांच से छह बाराती भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना से शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई.

जानिए पूरा मामला

घटना पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव नगला पुन्नू की है. इस गांव में मंगलवार की रात राम सेवक की बेटी की बारात आई थी. रात 11 बजे बारात का कार्यक्रम चल ही रहा था, इसी दौरान रास्ते से गुजर रही एक कार अनियंत्रित हो गई. कार ने पहले अशोक कुमार के छह वर्षीय बेटे शेंकी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कार चालक ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की, जिससे पांच छह बाराती भी घायल हो गए.

चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

दुर्घटना के बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई. कार चालक भी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पचोखरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर मृतक शेंकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. थाना पुलिस का कहना है कि गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details