फिरोजाबाद:जनपद में मंगलवार की देर रात सवारियों से भरी एक लोडर मैक्स गाड़ी हादसे की शिकार हो गई. जहां हादसे में बच्चे की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल है. इसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. हादसे के शिकार सभी लोग खैरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले है जो कि एक गांव से त्रियोदशी की दावत खाकर घर वापस लौट रहे थे.
खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नया बांस गांव निवासी कुछ लोग लोडर मैक्स में सवार होकर नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव उरावर गए थे. दरअसल, कुछ दिन पहले उरावर में किसी की मौत हो गई थी. जिसके चलते मंगलवार को इस गांव में त्रियोदशी की दावत थी. पीड़ितों के मुताबिक मैक्स में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. यह सभी लोग देर रात लौट रहे थे.