फिरोजाबाद :यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath today in Firozabad) 25 नंबम्बर को फिरोजाबाद आएंगे. मुख्यमंत्री तिलक काॅलेज में एक सभा प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे, साथ ही विकास की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर रूट भी डायवर्ट किए गए हैं.
प्रोटोकॉल के अनुसार, मुख्यमंत्री शुक्रवार को साढ़े तीन बजे तिलक काॅलेज में पहुंचेंगे, जहां वह एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के इस दौरे को निकाय चुनावों की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री का हेलिपैड पुलिस लाइन में बनाया गया है, जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा तिलक काॅलेज पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है.
पुलिस विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, सिरसागंज, शिकोहाबाद की तरफ से आने वाले सभी वाहन नए बाईपास से आगरा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे. बिल्टीगढ़ चौराहे से शहर की तरह आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. इसी तरह आगरा की तरफ से आने वाले वाहन जरौली नए बाईपास से होते हुए शिकोहाबाद की तरफ जाएंगे. शहर की तरफ जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. आशफाबाद, सैलई, मंडी चौराहा, ककरऊ कोठी से शहर की तरफ आने वाले चार पहिया और भारी वाहन दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे. शिकोहाबाद, सिरसागंज से रैली में आने वाले वाहन पीड़ी जैन इंटर काॅलेज में खड़े होंगे, जबकि टूंडला की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए फैक्ट्री एरिया में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. कोटला, जलेसर रोड की तरफ से आने वाली बसों को रहना नाले से होकर सीएल जैन काॅलेज में पार्क कराया जाएगा. वीआईपी और सीनियर प्रशासनिक अधिकारी रोडवेज बस स्टेंड और अस्पताल गेट नंबर तीन और गांधी पार्क में पार्क हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें : आयुष एडमिशन घोटाला : किसी ने पैसे तो किसी ने गिफ्ट लेकर किया खेल, STF की रिमांड में आरोपियों ने उगले राज