फिरोजाबाद: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को जनपद पहुंचे, जहां उन्होंने 269 करोड़ की 248 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा डबल इंजन की सरकार बगैर भेदभाव के साथ समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है. लेकिन कुछ लोग वोट देने में भेदभाव बरत रहे है.
दरअसल, सीएम योगी तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचे, जहां से साढ़े तीन बजे तिलक इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे और उन्होंने प्रबुद्धजनों से मुलाकात की. साथ ही विभिन्न योजनाओं पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) इत्यादि के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने बटन दवाकर 269 करोड़ की विभिन्न 248 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अपने संबोधन के जरिये उन्होंने फिरोजाबाद के कांच कारोबारियों और किसानों को लुभाने की कोशिश की. कहा कि मुझे विधानसभा चुनावों के बाद आज यहां आने का मौका मिला है. पिछले नगर निकाय चुनावों में अपने डबल इंजन के साथ बीजेपी को वोट देकर नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई थी. उसी के फल स्वरूप आज फिरोजाबाद को 270 करोड़ की योजनाओं का लाभ मिल सका है.