फिरोजाबाद :सीएम योगी ने सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिया. उसके बाद उन्होंने जनपद में बीमारी से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. बता दें, कि फिरोजाबाद जनपद में इन दिनों वायरल फीवर और डेंगू की बीमारी से लोग परेशान हैं. जनपद में फैली बीमारी से अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बीमारी के कारण हो रही मौतों का सिलसिला ग्रामीण क्षेत्रों से होकर शहर तक पहुंच चुका है. ग्रामीण इलाकों में फैली बीमारी का कहर नगला अमान से शुरू हुआ. नगला अमान गांव में बीमारी से 4 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद गांव मरघटी जलालपुर में कई लोगों की मौत हो गई. इसी क्रम में बीमारी का कहर लगातार बढ़ता गया और कई गांवों में लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ गया. ग्रामीण इलाके बाद बीमारी का कहर शहर तक पहुंच गया. जिसमें लगभग 40 लोगों की मौत हो गई.
जिले में बीमारी के कारण हो रही मौत की खबरें शासन-प्रशासन तक पहुंची. जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए. इसी क्रम में बीते रविवार को आगरा मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता ने बीमारी से प्रभावित इलाके का दौरा किया था. वहीं सोमवार को सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में फैली बीमारी की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. सीएम योगी जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन पर बने हेलीपैड से उतरकर अपने काफिले के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सीएम योगी ने मरीजों का हाल-चाल जाना. साथ ही उन्होंने अस्पताल में समय पर दवाइयां मिलने के संबंध में मरीजों से जानकारी ली.