उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर टूण्डला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान - Firozabad letest news

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. वहीं पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है. आरपीएफ इंसपेक्टर ने बताया कि यह अभियान असमाजिक तत्वों के लिए चलाया गया है ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रंग में भंग ना पड़े.

असमाजिक तत्वों के लिए चलाया जा रहा अभियान
असमाजिक तत्वों के लिए चलाया जा रहा अभियान

By

Published : Jan 24, 2021, 2:05 PM IST

फिरोजाबाद: गणतंत्र दिवस के पर्व को देखते हुए जिले की पुलिस अलर्ट पर है. कोई असामाजिक तत्व गणतंत्र दिवस के उल्लास को फीका न कर दे इसके लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. इसी के मद्देनजर टूंडला रेलवे स्टेशन पर स्थानीय अभिसूचना इकाई, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया है.

चलाया जा रहा अभियान

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन समय-समय पर असमाजिक तत्व इस राष्ट्रीय पर्व पर रंग में भंग भी डालने की कोशिश भी करते रहते हैं. इन्हीं कोशिशों को नाकाम करने के लिए टूंडला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत सभी यात्रियों के सामान को चेक किया गया. इसके अलावा रेलगाड़ियों में बैठे यात्रियों की तलाशी लेने के साथ उनके सामान को भी चेक किया गया. वहीं संदिग्ध रूप से रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए लोगों से भी पूछताछ की गयी.

आरपीएफ इंसपेक्टर ने दी जानकारी

टूण्डला आरपीएफ इंसपेक्टर अमित यादव ने बताया कि यह अभियान गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चलाया जा रहा है और 26 जनवरी तक चलता रहेगा. इस अभियान के जरिए जानने की कोशिश की जा रही है कि रेलवे स्टेशन पर कोई आसमाजिक तत्व सक्रिय तो नहीं है. उन्होंने बताया की एलआईयू के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी की टीमें सघन निगरानी रख रही हैं और स्टेशन पर संदिग्ध रुप से घूमने वाले लोगों को चेक किया जा रहा है. साथ ही उनके सामानों को भी चेक किया जा रहा है. उनसे पूछताछ भी की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details