फिरोजाबादः जिले के चंद्रवार गांव को ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाला गांव समझा जाता है. इस गांव का इतिहास पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी से भी जुड़ा है. यह गांव कभी राजा चंद्र सेन जैन की राजधानी भी हुआ करता था लेकिन वक्त के थपेड़ों से यह गांव बर्बाद हो गया लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि राज्य सरकार इस गांव को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने यहां 3 करोड़ की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इस गांव का पूर्ण विकास कर इसे जैन समाज को समर्पित किया जाएगा.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को इसका शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से पूरे देश के जैन धर्मालंबियों की आस्था जुड़ी है इसलिए सरकार ने इस क्षेत्र के विकास का निर्णय लिया है. जल्द ही इसे विकसित कर जैन समाज को समर्पित किया जाएगा. इसके लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जनपद में 100 करोड़ की लागत से पर्यटन विकास का काम होगा.