फिरोजाबाद: टूंडला थानाक्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गएमतदान केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. मामला संज्ञान में आने के बादपुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश में जुट गई.
दरअसल फिरोजाबाद जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन जिलेमें चोरी की घटनाएंहो रही हैं.चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस को चकमा देकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जिला प्रशासन मतदान केंद्रों पर तमाम इंतजाम करने में जुटा हुआ है, तोवहीं पुलिस की सुस्ती के चलते शातिर चोर अपने हाथ साफकरने में लगे हुए है.
अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद प्राथमिक विद्यालयों पर बनेमतदानकेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे,जिन्हें दो दिन बाद ही अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. मामला टूंडला थाना क्षेत्र के गढ़ीभक्ति में स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाएगए बूथ संख्या 32-33 का है. यहां मतदान को लेकरदो दिन पहले आठसीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिसमें कुछ मतदान केंद्र के अंदर और कुछ बाहर लगाए गए थे.