फिरोजाबाद:जनपद में गुरुवार मतगणना के बाद काउंटिंग सेंटर पर बवाल हो गया. पुलिस और सड़क किनारे वाहनों पर पथराव और फायरिंग भी हुई. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 200 लोगों पर केस दर्ज कर किया है. इसके साथ ही उपद्रवियों की पुलिस ने तलाश भी शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए शिकोहाबाद मंडी समिति में मतगणना हो रही थी. पांच में से चार विधानसभा सीटों के परिणाम आ चुके थे, लेकिन जसराना विधानसभा सीट का परिणाम आने में देरी हो रही थी. परिणाम घोषित न होने पर मंडी समिति के बाहर खड़े सपा कार्यकर्ता अचानक उत्तेजित हो गए. इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दिया. इसमें कई सरकारी व निजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
यह भी पढ़ें : UP Assembly Election Results: सूबे की इन सीटों पर पहली बार खिला कमल