फिरोजाबादः जिले में पुलिस पर हुए पथराव के मामले में 30 नामजद और करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
14 नवंबर का है मामला
फिरोजाबादः जिले में पुलिस पर हुए पथराव के मामले में 30 नामजद और करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
14 नवंबर का है मामला
जिले में 14 नवंबर को झगड़े की सूचना पर पुलिस खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत में पहुंची थी. यहां दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. मंजू देवी नामक एक महिला ने थाने में शिकायत की थी कि पटाखा चलाने से दीवार पर पानी गिरने की वजह से कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. महिला की तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ मुस्तकीम अली और थाने का अन्य पुलिस बल गांव गया था. बताया जाता है कि इसी दौरान गांव वालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे कई पुलिसकर्मियों को पत्थर लगने से चोट लग गई.
30 लोग नामजद
इस मामले में पुलिस ने गांव के ही 30 लोगों के ख़िलाफ नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों का अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया है. इस बारे में जब थाना प्रभारी मुस्तकीम अली से बात की गई तो उनका कहना था कि नगला हिम्मत की घटना में कुछ लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों की संख्या पूछने पर उन्होंने दूसरी घटना में लगे होने का हवाला देकर संख्या बताने से इनकार कर दिया.