फिरोजाबाद: जिले के एक आइसोलेशन सेंटर से भागे कोरोना संक्रमित बंदी का तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है. इस मामले में थाना मटसेना में आगरा पुलिस के एक सिपाही और बंदी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही कोविड हॉस्पिटल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इतना ही नहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल के स्टॉफ के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है.
फिरोजाबाद: कोविड हॉस्पिटल से फरार बंदी का नहीं मिला सुराग, बंदी और सिपाही पर केस दर्ज - फिरोजाबाद खबर
यूपी के फिरोजाबाद के कोविड-19 अस्पताल से भागे कोरोना संक्रमित बंदी का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है. इस मामले में बंदी और उसे इलाज के लिए ले गए हेडकांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बंदी और सिपाही पर केस दर्ज
बंदी की तलाश की जा रही है. पुलिस की कई टीमें बंदी की खोजबीन कर रहीं है. बंदी के परिजनों और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया जा रहा है. हेडकांस्टेबल और बंदी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. कोविड हॉस्पिटल के स्टॉफ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है. इसके साथ ही कोविड हॉस्पिटल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
-राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, देहात