फिरोजाबाद:जनपद की टूंडला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप है कि उन्होंने नामांकन के दौरान भीड़ इकट्ठा कर जुलूस निकालकर आचार संहिता का उल्लघंन किया है.
आचार संहिता उल्लंघन का मामला: फिरोजाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी समेत नेताओं पर केस दर्ज
फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. कार्यकर्ताओं पर नामांकन के दौरान भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगा है.
यूपी में जिन सात सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है, उनमें एक सीट फिरोजाबाद जिले की टूंडला भी है. इस सीट पर सभी दलों ने प्रत्याशियों के नामों का एलान भी कर दिया है. कांग्रेस ने स्नेहलता बबली को अपना उम्मीदवार बनाया है. चूंकि अभी कोरोना काल चल रहा है और आचार संहिता भी लगी है, इसलिए चुनाव आयोग की सख्त हिदायत है कि प्रत्याशी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें. 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी नामांकन की प्रक्रिया का आज (16 अक्टूबर) आखिरी दिन है. कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली ने 14 अक्टूबर को नामांकन किया था, लेकिन उन पर आरोप लगा है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने न तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया और न ही चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का.
उन पर आरोप है कि नामांकन के दौरान आयोग के निर्देशों के विपरीत तहसील के गेट पर भीड़ जुटाई गई, जहां उन्होंने नारेबाजी की और आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई. इस मामले में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी, पार्टी जिलाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है.