फिरोजाबादः जसराना से बीजेपी विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी के खिलाफ नारखी थाने में मारपीट और बवाल के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट की. विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सड़क को जामकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक ग्रामीण की तहरीर पर विधायक रामगोपाल और उनके 11 सहयोगी खिलाफ केस दर्ज किया है.
ग्रामीणों के विरोध के बाद कार्रवाई, BJP विधायक सहित 11 समर्थकों पर FIR - villagers fight in firozabad
फिरोजाबाद में बीजेपी विधायक रामगोपाल के खिलाफ ग्रामीणों से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ग्रामीणों ने सड़क जामकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला नारखी थाना क्षेत्र का है. जहां बदनपुर कोटला गांव के पास एक कोल्ड स्टोरेज का पानी गांव की तरफ जा रहा था. आरोप है कि जब जिसका ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो विधायक के लोगों और ग्रामीणों में मारपीट हो गई. आरोप है इसी दौरान जसराना के विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने बदनपुर के कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट की और फायरिंग की करवाई. इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोटला रोड जाम भी किया था.
विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में सोमवार की शाम विधायक रामगोपाल लोधी और उनके 11 सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार सुबह विधायक ने मारपीट की बात से इनकार करते हुए उल्टा ग्रामीणों पर पथराव करने का आरोप लगाया था. लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक ने बात करने से इनकार कर दिया.