फिरोजाबाद: मो. अली जिन्ना के बारे में दिये गये बयान को लेकर राजनीति चरम पर है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने हाल ही में जिन्ना पर बयान दिया है. इन बयानों पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह (Minister Rajendra Singh) उर्फ मोती सिंह ने अब निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी जिन्ना को नहीं जानती है. भाजपा केवल कमल के फूल को जानती है और कमल का फूल देखते ही जिन्न भाग जाता है.
राजेंद्र सिंह ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी और इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक सीटों पर जीत हासिल होगी.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों हरदोई में एक बयान दिया था. उन्होंने भारत की आजादी के आंदोलन के लिए पाकिस्तान के मो. अली जिन्ना की भी तारीफ की थी. तभी से अखिलेश यादव भाजपा के निशाने पर हैं. इन सबके बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के बयान का समर्थन किया है. राजभर ने कहा था कि अगर जिन्ना प्रधानमंत्री बन गये होते तो देश का विभाजन नहीं होता.