फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में लगभग छह माह पहले एक व्यापारी की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस बुधवार को व्यापारी के दो सगे भतीजों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के खिलाफ व्यापारी की पत्नी ने केस दर्ज कराया था. एफआईआर के मुताबिक इन दोनों भतीजों पर आरोप था कि उन्होंने व्यापारी से उसकी चार दुकानों को हड़प ली थीं . इसके बाद अपने चाचा की जहर देकर हत्या कर दी थी.
मामले में पुलिस ने जांच की. इसके बाद इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद इन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया. शिकोहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक 17 अगस्त 2023 को शिकोहाबाद के पंजाब नेशनल बैंक के पास बड़ा बाजार निवासी सीमा तोमर ने अपने पति विक्रम तोमर की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. बिजनेसमैन विक्रम तोमर के दो भतीजे आकाश तोमर और शुभम तोमर पुत्र अमर सिंह तोमर निवासी बड़ा बाजार के खिलाफ FIR दर्ज कराई गयी थी.