फिरोजाबाद:जिले के उत्तर कोतवाली इलाके के द्वारिकाधीश मंदिर के पास एक स्वर्णकार को केमिकल डालकर जिंदा जला दिया गया था. बुधवार को पीड़ित स्वर्णकार की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
मामला उत्तर कोतवाली स्थित द्वारिकाधीश का है. राकेश वर्मा नामक एक युवक की स्वर्णकार की दुकान है. स्वर्णकार के परिजनों के मुताबिक, राकेश का मौसेरा भाई रोबिन दुकान पर आया और उसका राकेश से किसी बात पर विवाद हुआ. विवाद में आक्रोशित होकर को रोबिन ने राकेश पर थिनर डाली और उसे आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रोबिन मौके से फरार हो गया.