उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad Viral Video : बदसलूकी करने पर महिलाओं ने किया विरोध तो दबंगों ने कर दी पिटाई - Firozabad latest news

फिरोजाबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग महिलाओं को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. महिलाओं की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
दक्षिण थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 25, 2023, 10:21 AM IST

महिलाओं की पिटाई करते हुए दबंग.

फिरोजाबादः जिले में कुछ महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की गयी. मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिलाओं का आरोप है कि उनके साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं से तहरीर लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इसे एक ही परिवार का मामला बताया है.

वायरल वीडियो दक्षिण थाना क्षेत्र के ठार बाजिदपुर का बताया जा रहा है, जो दो दिन पुराना है. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुछ लोग महिलाओं को सड़क पर गिरा कर डंडों और लात-घूंसों से जमकर पीट रहे हैं. महिलाओं द्वारा पुलिस से की गयी शिकायत के अनुसार यह लोग महिलाओं से बदसलूकी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उनकी पिटाई की गयी है. महिलाओं की पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आयी है और अब आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने कहा है कि उन्हें भी वीडियो की जानकारी है, जिसके बारे में थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है कि महिलाओं से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाय. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की शिनाख्त के बाद उनकी तलाश में उनके घरों पर दबिश भी दी गयी, लेकिन आरोपी घर से फरार हो गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नही किया जाएगा.

पढ़ेंः Video Viral: गोरखपुर में पुलिस के सामने लड़कियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के नोचे बाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details