फिरोजाबादः बिजली विभाग का सुरक्षा गार्ड अपनी ही बंदूक से निकली गोली के लगने से घायल हो गया. घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना उस वक्त हुई जब गार्ड अपनी लोडेड बंदूक को साफ कर रहा था.
फिरोजाबादः बिजली विभाग के दफ्तर में गार्ड की बंदूक से चली गोली - गोली चलने से गार्ड घायल
फिरोजाबाद जिले के थाना दक्षिण इलाके में सोमवार को बिजली विभाग के दफ्तर में गोली लगने से गार्ड घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना बंदूक को साफ करते समय हुई और गार्ड को खुद उसकी बंदूक की गोली लग गई.
थाना दक्षिण के लेबर कॉलोनी में बिजली विभाग का दफ्तर है. यहां पर मक्खनपुर थाना क्षेत्र के चमरौली गांव निवासी कुंवरपाल सिंह सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात है. कुंवरपाल ड्यूटी के समय अपनी डबल बैरल बंदूक को साफ कर रहा था. बंदूक में गोली भरी थी, इसी दौरान बंदूक छूटकर नीचे गिर गयी और बंदूक चल गई. गोली कुंवरपाल के पैर में लगी. इधर गोली की आवाज सुनकर दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई.
गोली की आवाज सुनकर विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल कुंवरपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बिजली विभाग के बड़े अधिकारी भी गार्ड के घायल होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे और कुंवरपाल से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.