उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: बसपा का सोशल इंजीनियरिंग पर जोर, सतीश मिश्रा ने की ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिश - टूंडला विधानसभा सीट पर उपचुनाव

यूपी के फिरोजाबाद पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान मंच से वह ब्राह्मण वोटों को साधने का प्रयास करते नजर आए.

भाजपा पर कसा तंज.
भाजपा पर कसा तंज.

By

Published : Sep 28, 2020, 10:47 AM IST

फिरोजाबाद:प्रदेश की 8 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी पार्टियां तैयारी शुरू कर दी हैं. जिले की टूंडला विधानसभा सीट के लिए भी जहां भाजपा जोर आजमाइश कर रही है तो वहीं बसपा और अन्य पार्टियां भी इस सीट पर जीत के लिए जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए जोर-शोर से लगी हुई हैं.

रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा फिरोजाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने सत्कार मैरिज होम में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.

बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते सतीश चंद्र मिश्रा.


ध्यान को भटकाने के लिए भाजपा ले आई है कृष्ण जन्मभूमि मुद्दा

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा की सरकार रोजगार, महिला सुरक्षा और किसान हित के मुद्दों पर पूरी तरह से फेल हो गई है. अब लोगों को ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने नई चाल चल दी है. इसी को लेकर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि का मुद्दा उठाया जा रहा है.

सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले से ब्राह्मण समाज को रिझाने की कोशिश

साल 2007 में यूपी में अपनी जीत का परचम लहराने के बाद यूपी में बहुजन समाज पार्टी हाशिये पर है. साल 2012 में जहां बीएसपी को सपा से हार का मुंह देखना पड़ा तो 2017 के चुनाव में यूपी में बीजेपी की सरकार बनीं. अब सत्ता में आने के लिए बीएसपी फिर से सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले की तरफ बढ़ रही है. इसी के तहत ब्राह्मण समाज को रिझाने की कोशिश की जा रही है. खुद सतीश मिश्रा ब्राह्मण समाज को बीएसपी से जोड़ने की मुहिम में जुटे हैं.

टूंडला विधानसभा सीट के लिए मचा घमासान
जिले कीटूंडला विधानसभासीट पर जहां बीजेपी अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है, वहीं बीएसपी इस सीट पर फिर से काबिज होना चाहती है. बसपा समझ रही है कि किसी एक जाति के बूते पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है, यही वजह है कि बसपा ने ब्राह्मण वोटों को जोड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण का खूब उत्पीड़न किया जा रहा है.

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इस कार्यक्रम में कहा कि बसपा में ही ब्राह्मण समाज का सम्मान सुरक्षित है. प्रदेश के 15 फीसद ब्राह्मण 25 फीसद दलितों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. पूर्व में भी जहां दलित चुनाव लड़ रहे थे वहां ब्राह्मणों ने उनका साथ दिया था इसी तरह जहां ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे वहां दलितों ने उनको जीत दिलाई थी.

'भाजपा के पास नहीं है कोई नीति'

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता भी की. पत्रकार वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, बेरोजगार, महिलाएं सभी परेशान हैं. इसलिए कृष्ण जन्म भूमि का मुद्दा उठाया जा रहा है. भाजपा के पास कोई नीति और कार्यक्रम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details