फिरोजाबादः जिले की टूंडला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने में जुट हैं. बुधवार को BSP प्रत्याशी संजीव कुमार चक और CONGRESS प्रत्याशी स्नेहलता बबली ने नामांकन दाखिल किया है. इन प्रत्याशियों ने विकास का दावा किया और कहा कि वह इलाके में जो जन समस्याएं हैं, उनका निराकरण कराएंगे. नामाकंन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ीं. ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगाए थे और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे थे. प्रत्याशियों ने आदर्श आचार संहिता की अनदेखी कर नारेबाजी भी की.
यूपी विधानसभा की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उनमें एक सीट टूंडला विधासभा की भी सीट है. यह सीट एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. 2017 के विधानसभा के आम चुनावों में बीजेपी के एसपी सिंह बघेल जीते थे और प्रदेश सरकार में मंत्री भी बने थे, लेकिन लोकसभा के आम चुनाव में वह आगरा से सांसद चुन लिए जाने की वजह से यह सीट खाली हो गई.