फिरोजाबाद: हत्या के आरोप में फरार चल रहे बीएसएफ के एक जवान को जसराना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की है. मामूली विवाद में आरोपी ने फायरिंग कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. साथ ही हादसे में एक महिला को भी गोली लगी थी, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर करना पड़ा था.
फिरोजाबाद: हत्या के आरोप में BSF जवान गिरफ्तार - जसराना थाना
फिरोजाबाद पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली गई है.
जसराना थाना क्षेत्र स्थित गांव पलियां कलां में 28 सितम्बर 2020 को दो पक्षों में सड़क पर पशु बांधने को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद थान सिंह और बीएसएफ के जवान झब्बू सिंह के बीच हुआ था. दोनों पक्ष में पहले मारपीट हुई थी. आरोप है कि इसी दौरान झब्बू ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से थान सिंह के बेटे बृजेश की मौत हो गयी थी, जबकि मीरा नामक एक महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया था. वहीं घटना के बाद बीएसएफ का जवान झब्बू सिंह फरार हो गया था. उसके खिलाफ जसराना पुलिस ने बृजेश की हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज किया था.
पुलिस झब्बू सिंह की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि झब्बू खडीत नहर के पास खड़ा है. इसी दौरान मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने झब्बू के पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक बरामद की है. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.