फिरोजाबादः शिकोहाबाद में बीएससी की परीक्षा देने आई एक छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई. परिजनों ने छात्रा को काफी तलाशा लेकिन वह नहीं मिली. परिवार की ओर से कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि छात्रा की तलाश की जा रही है. बेटी के गायब होने से परिवार दहशत में है.
फिरोजाबाद शहर के दक्षिण थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा शिकोहाबाद के एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है. बीएसएसी के पेपर चल रहे हैं. शनिवार को भी बीएससी का पेपर था. छात्रा घर से पेपर देने के लिए निकली लेकिन वह लौटी नहीं. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह मिली नहीं.