उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई ने बहन से रचाई शादी, तस्वीर से खुला राज

फिरोजाबाद में शनिवार को संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. सामूहिक विवाह समारोह में रिश्ते के भाई ने बहन से ही शादी कर ली. मामले का खुलासा होते ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.

By

Published : Dec 15, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 4:37 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में स्थित टूंडला में एक युवक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अपनी बहन से ही शादी कर ली. जांच में जब मामले का खुलासा हुआ तो अधिकारी भी सकते में आ गए. साथ ही युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद अन्य जोड़ों की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही विवाह के लिए जोड़ों का सत्यापन करने वाले अधिकारियों से भी जवाब तलब किया गया है.

दरअसल टूंडला के खंड विकास कार्यालय परिसर में बीते शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह में टूंडला नगर पालिका, टूंडला ब्लॉक और नारखी ब्लॉक के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी. समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान और कपड़े इत्यादि उपहार के रुप में दिए गए थे.

जब इस विवाह समारोह का वीडियो और फोटो इलाके के लोगों तक पहुंचे तो पता चला कि यहां रिश्ते के भाई ने बहन से ही शादी कर ली थी. इस मामले में जांच के बाद समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पहुंचे विधायक राजीव सिंह, कहा बेटी के जन्म से लेकर शादी तक की चिंता कर रही सरकार

खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों का सत्यापन करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details