उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां के हिस्से की जमीन नहीं बेची तो भाई ने सगे भाई की कर दी हत्या - UP Firozabad

यूपी के फिरोजाबाद (UP Firozabad) जनपद में जमीन की खातिर खून के रिश्ते भी बेमानी हो गए. आरोप है कि एक युवक ने अपने सगे भाई को मार डाला.

भाई की कर दी हत्या
भाई की कर दी हत्या

By

Published : Sep 24, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 3:15 PM IST

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद (UP Firozabad) जनपद में जमीन की खातिर खून के रिश्ते भी बेमानी हो गए. आरोप है कि एक युवक ने अपने सगे भाई को मार डाला. दरअसल आरोपी युवक जमीन बेचना चाहता था, लेकिन बड़ा भाई इसके लिए राजी नहीं था. लिहाजा दोनों भाइयों में विवाद इस कदर बढ़ा कि छोटे ने बड़े भाई का कत्ल कर दिया.

घटना फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद के जसराना थाना क्षेत्र में खडीत मिलाबली गांव की है. इसी गांव का रहने वाला लाखन सिंह पुत्र मेघ सिंह गांव में घर पर अकेला ही रहता था. उसका भाई सूरत राम कहीं बाहर रहता है. सीओ जसराना अनिवेश कुमार ने बताया कि सूरत राम दो दिन पहले ही गांव आया था. दरअसल, सूरत राम अपने मां के हिस्से की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन लाखन इसका विरोध कर रहा था. रात में इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद सूरत राम ने लाखन को जोर से धक्का मार दिया. जिससे एक नुकीली ईंट लाखन के सिर में धंस गयी और उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. सीओ अनिवेश कुमार के मुताबिक, आरोपी सूरत राम फरार है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुस्लिम देशों से PFI के लिए फंड जुटाने वाला अहमद बेग गिरफ्तार

Last Updated : Sep 24, 2022, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details