फिरोजाबादः जनपद की थाना नारखी पुलिस ने संपत्ति के लालच में जीजा की सुपारी देकर हत्या कराने के आरोपी साले को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक 17 मई को आरोपी ने अपने जीजा को योजनाबद्ध तरीके से बुलाया और शूटरों के हवाले कर दिया था.अगले दिन यानी कि 18 मई को चरी के एक खेत मे उनकी लाश मिली थी. पुलिस दो शूटरों को पहले ही जेल भेज चुकी है
नारखी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय के मुताबिक 18 मई को नारखी थाना क्षेत्र में गांव कायथा के निकट विशाल के चरी के खेत में एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ था. मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने चौकीदार राजू की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से मौके से साक्ष्य भी संकलित किए गए थे. उसी दिन मृतक की शिनाख्त भी हो गई.मृतक का नाम गंगा सिंह था.पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक की ससुराल जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख में थी. उसके कोई संतान नहीं थी. मृतक के नाम 27-28 बीघा जमीन थी. इस जमीन पर गंगा सिंह के साले कालीचरण की नजर थी.