उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के लिए भाई ने ही उजाड़ दिया था बहन का सुहाग, गिरफ्तार - फिरोजाबाद की ताजी न्यूज

जमीन के लिए भाई ने बहन का सुहाग उजाड़ दिया. पुलिस ने हत्यारोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 11, 2023, 5:31 PM IST

फिरोजाबादः जनपद की थाना नारखी पुलिस ने संपत्ति के लालच में जीजा की सुपारी देकर हत्या कराने के आरोपी साले को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक 17 मई को आरोपी ने अपने जीजा को योजनाबद्ध तरीके से बुलाया और शूटरों के हवाले कर दिया था.अगले दिन यानी कि 18 मई को चरी के एक खेत मे उनकी लाश मिली थी. पुलिस दो शूटरों को पहले ही जेल भेज चुकी है

नारखी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय के मुताबिक 18 मई को नारखी थाना क्षेत्र में गांव कायथा के निकट विशाल के चरी के खेत में एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ था. मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने चौकीदार राजू की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से मौके से साक्ष्य भी संकलित किए गए थे. उसी दिन मृतक की शिनाख्त भी हो गई.मृतक का नाम गंगा सिंह था.पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक की ससुराल जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख में थी. उसके कोई संतान नहीं थी. मृतक के नाम 27-28 बीघा जमीन थी. इस जमीन पर गंगा सिंह के साले कालीचरण की नजर थी.

पुलिस कालीचरण को तलाश ही रही थी कि तीन जून को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. इन्हीं शूटरों ने गंगा सिंह को पहले शराब पिलाई थी और जब वह अचेतावस्था में पहुंच गए थे तो योजनबद्ध तरीके से उनकी पहले गला घोंटकर हत्या कर डाली और फिर उनका सिर धड़ से अलग कर दिए.

पूछताछ में शूटरों ने बताया था कि उन्होंने ही गंगा सिंह की हत्या की है. इसके लिए मृतक के साले कालीचरण ने उन्हें दो लाख की सुपारी दी थी. पुलिस इस मामले में जसरथ अली और प्रेम प्रकाश उर्फ मधुआ नाम के दो शूटरों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस घटना का मुख्य आरोपी फरार था, उसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः बनारस में दलित के घर भोजन कर विदेश मंत्री ने दलित वोटर्स तक दिया बड़ा संदेश, जानिए मेन्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details