फिरोजाबाद:कहते हैं शादी एक पवित्र बंधन होता है. सात फेरों के साथ ही पति-पत्नी सात जन्मों के साथी बन जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर बारात का स्वागत भी किया जाए. धूम-धाम से वरमाला भी हो. लेकिन सात फेरों से ठीक पहले ही दुल्हन शादी से इंकार कर दें?. जी हां कुछ ऐसा ही मामला फिरोजाबाद से सामने आया. यहां दूल्हे को देखते ही दुल्हन बेहोश हो गई. फिर होश में आने के बाद उसने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद खुशियों वाले माहौल में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. लड़की का आरोप है कि दुल्हा शारीरिक रुप से अक्षम है, जो कि ठीक से बैठ भी नहीं सकता है. फिलहाल शिकोहाबाद के संयुक्त हॉस्पिटल में दुल्हन का इलाज चल रहा है.
दरअसल. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव रीठरा निवासी जीवेश ने अपनी बेटी पूनम की शादी गांव नगला जलुआ निवासी भरत सिंह के साथ तय की थी. तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को बरात आई और जयमाला की रस्में भी पूरी हुई. लेकिन 27 जनवरी की सुबह जब मंडप पर दूल्हा सही ढंग से बैठ नहीं सका तो दुल्हन को उसके शारीरिक रूप से अक्षम होने की आशंका हुई. इस आशंका के बाद जब अन्य परिजनों द्वारा दूल्हे से बैठने के लिए कहा गया तो बैठ नहीं सका और गिर गया. इसके बाद दुल्हन ने न केवल शादी करने से इनकार कर दिया बल्कि उसकी तबीयत भी बिगड़ गई, जिसे आनन-फानन में शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.