फिरोजाबादःप्रदेश में निकाय चुनावों के लिए नए सिरे से आरक्षण व्यवस्था जारी की गयी, जिसके बाद कई दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. फिरोजाबाद नगर निगम में सीट पहले सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित थी. लेकिन, नई आरक्षण जारी होने के बाद यह पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गया. इससे शहर का मेयर बनने के लिए सामान्य वर्ग के उन नेताओं को तगड़ा झटका लगा है, जो कई महीनों से इसकी तैयारी कर रहे थे और अब तक लाखों रुपये खर्च भी कर चुके हैं.
फिरोजाबाद नगर निगम महापौर की सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए रिजर्व होने के साथ ही टूंडला, सिरसागंज की नगरपालिका अध्यक्ष की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई है. शिकोहाबाद की सीट महिला, एका नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति महिला, मक्खनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई है. वहीं, नगर पंचायत जसराना की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गयी है.
वरिष्ठ पत्रकार द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि नए आरक्षण के बाद सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों का निराश होना लाजमी है. इन नेताओं को अब अगले चुनाव तक फिर इंतजार करना होगा या फिर किसी दूसरे चुनाव के लिए पार्टी से टिकट मांगना होगा. वहीं, बीजेपी से टिकट मांगने वाले अमित गुप्ता का कहना है कि नई आरक्षण व्यवस्था से झटका तो लगा है, लेकिन पार्टी का जो आदेश होगा वही करेंगे.