फिरोजाबाद: नगर निगम के हुए चुनाव में वार्डों में भी कमल खिला. यहां महापौर तो बीजेपी की ही चुनीं गयीं. साथ ही 70 वार्ड में से 32 में बीजेपी के पार्षद चुने गए. जबकि भाजपा ने 70 में से केवल 52 वार्ड में ही अपने प्रत्याशी उतारे थे. नगर निगम में 15 पार्षद सपा, बसपा के सात, एआईएमआईएम के एक, कांग्रेस का एक, आम आदमी पार्टी का एक पार्षद चुना गया. वार्ड 26 से तो बीजेपी की पूनम शर्मा निर्विरोध पार्षद चुनी गयीं. 13 पार्षद निर्दलीय चुने गए.
फिरोजाबाद नगर निगम में महापौर और पार्षदों के लिए चार मई को मतदान हुआ था. शनिवार यानी कि 13 मई को चुनाव परिणाम भी आ गए. इस बार महापौर पद पर बीजेपी की कामिनी राठौर विजयी हुई हैं. उन्होंने 26 हजार 961 मतों से चुनाव जीता है. इसके साथ ही भाजपा ने 70 वार्ड में से 52 वार्ड में अपने प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से बीजेपी के 32 पार्षद जीत कर आये हैं.
आइए जानते हैं कि कौन कहां से जीता-
नगर निगम के वार्ड नं. एक से निर्दलीय रीना देवी
बार्ड 2 से बीएसपी के देवेन्द्र
वार्ड 3 से बीएसपी की रानी देवी
वार्ड चार से बीएसपी की संघमित्रा
वार्ड पांच में बीएसपी की माया देवी
वार्ड छह में बीजेपी की उषा शंखवार
वार्ड सात में आप की कंठश्री
वार्ड आठ से सपा के रवि सहगल
वार्ड नौ से निर्दलीय प्रीति गुप्ता
वार्ड 10 से निर्दलीय रेखा राठौर
वार्ड 11 से निर्दलीय शशि यादव
वार्ड 12 से निर्दलीय मंजू देवी
वार्ड 13 से भाजपा की रामादेवी
वार्ड 14 से निर्दलीय संजय देवी
वार्ड 15 से बीजेपी की गीता
वार्ड 16 से भाजपा की नीरू कुमारी
वार्ड 17 से भाजपा के अवधेश वाल्मीकि
वार्ड 18 से भाजपा के सत्य प्रकाश उर्फ सीटू
वार्ड 19 से भाजपा के देवेंद्र राजपूत
वार्ड 20 से भाजपा के मनोज शंखवार
वार्ड 21 से भाजपा के अजब सिंह
वार्ड 22 में बीजेपी के सुरेश चन्द्र
वार्ड 23 से भाजपा के आशीष दिवाकर
वार्ड नंबर 24 से कृष्णवीर निर्दलीय
वार्ड नंबर 25 से मुनेंद्र यादव भाजपा
वार्ड 27 से भाजपा के हरिओम गुप्ता चटनी
वार्ड 28 में बीजेपी की पूनम राठौर
वार्ड 29 में भाजपा की उषा देवी
वार्ड 30 में भाजपा के श्याम सुंदर राठौर
वार्ड 31 से भाजपा के सुनील मिश्रा
वार्ड 32 से भाजपा के नरेश शर्मा नीटू
वार्ड 33 से भाजपा के श्याम सिंह यादव
वार्ड 34 से भाजपा के सतेंद्र सविता