उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: सपा-बसपा के समय यूपी में था गुंडों का राज: स्वतंत्र देव सिंह

यूपी के फिरोजाबाद में बीजेपी की चुनावी सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के सरकार में प्रदेश में गुडों का राज था.

फिरोजाबाद में बीजेपी की चुनावी जनसभा.
फिरोजाबाद में बीजेपी की चुनावी जनसभा.

By

Published : Oct 22, 2020, 9:24 PM IST

फिरोजाबाद :गुरुवार को जिले के टूण्डला में बीजेपी की चुनावी जनसभा थी. इस जनसभा में सीएम योगी के साथभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा है कि सपा और बसपा के राज्य में यूपी में जंगलराज था. गुंडे असलहा लेकर सड़कों पर घूमते थे. लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आयी है, तब से गुंडागर्दी पर अंकुश लगा है.

बीजेपी ने टूंडला विधानसभा सीट से प्रेमपाल सिंह धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है. इन्हीं को जिताने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक टूंडला का दौरा कर रहे हैं. बुधवार को जहां उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यकताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र दिया था. तो वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टूंडला पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी सभा को सम्बोधित किया. इसी मंच से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी सभा को संबोधित किया और वह विपक्षी दलों पर जमकर बरसे.

सपा-बसपा पर बरसे स्वतंत्र देव सिंह.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो विरोधी दल आज कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उनकी सरकारों में बड़े-बड़े माफिया ऐके-47 लेकर चलते थे. लेकिन योगी सरकार में इन लोगों द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है. उन्होंने कहा कि सपा ने आजम खां जैसे व्यक्ति को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर अपनी मानसिकता को जाहिर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details