फिरोजाबाद:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान सांसद डॉ. अनिल जैन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद सरकारी अफसरों को धमका रहे हैं, और बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रहे हैं. डॉ. अनिल जैन ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि 6 महीने बाद हमारी सरकार आ रही है, फिर हम देख लेंगे, यह धमकाना नहीं तो और क्या है.
सांसद अनिल जैन सोमवार को फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि भाग लिया. मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद अनिल जैन ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है. यह केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की नीतियों और उनके द्वारा हर तबके के लोगों के लिए किए गए काम का ही नतीजा है. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में भी जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी का चुना गया है और 9 में से 8 ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के चुने गए हैं. यह अपने आप में गर्व की बात है.