फिरोजाबाद: देश के दूसरे राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाने पर योगी सरकार ने अंतिम मुहर लगा दी है. इसी कड़ी में उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों की बोली लगती है.
जिहाद के नाम पर लगती है हिंदू लड़कियों की बोली: साक्षी महाराज - सांसद साक्षी महाराज का बयान
उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने लव जिहाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों की बोली लगती है. इसके लिए विदेशों से फंडिंग होती है.
शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचे सांसद साक्षी महाराज कहते हैं कि लव जिहाद हिंदू की लड़कियों को गलत नामों से अपने चक्कर में फंसा कर उनसे आतंकी पैदा किए जाते हैं. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है. इस काम के लिए लाखों रुपये दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रेम विवाह 99 प्रतिशत सफल होते हैं, लेकिन लव जिहाद 99 प्रतिशत असफल होते हैं. लव जिहाद का पैसा विदेशों से आता है और मस्जिदों, मदरसों से इसका संचालन होता है.
लव जिहाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लव बहुत अच्छा शब्द है. प्रेम विवाह की परंपरा सृष्टि के शुरुआत से ही चली आ रही है. उसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिहाद जुड़ने पर वह जहर हो जाता है.