फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों एनडीए के खिलाफ पीडीए फार्मूला संबंधित बयान दिया था. अखिलेश यादव के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने अनर्गल बताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सपा और बसपा का एलाइंस फेल हो गया तो अब किसी एलाइंस का कोई मतलब नही है. यह लोग जनाधार खो चुके हैं और जनता को लुभाने के लिए ऐसी अनर्गल और लुभावनी बातें कर रहे हैं.
बता दें कि भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार को फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाईं. साथ ही मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाब देते हुए डॉ. अनिल जैन ने कहा कि अखिलेश यादव एनडीए के खिलाफ पीडीए फार्मूला बनाने का जो ख्वाब देख रहे हैं, यह सब बातें अनर्गल हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर कोई मजबूत गठबंधन हो सकता था वह सपा और बसपा का हो सकता था. यह प्रयोग भी हो चुका है, जो गठबंधन होने के साथ ही टूट भी गया.