उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह के समधी का दावा, 2027 तक खत्म हो जाएगी समाजवादी पार्टी - हरिओम यादव फिरोजाबाद़

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी और भाजपा नेता हरिओम यादव (Hariom Yadav) ने दावा किया है कि 2027 तक समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी. आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

ETV BHARAT
रामपुर और आजमगढ़ में सपा की हार पर लायम सिंह के समधी हरिओम यादव का बयान

By

Published : Jul 1, 2022, 3:19 PM IST

फिरोजाबाद:समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी और भाजपा नेता हरिओम यादव (Hariom Yadav) ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समाप्ति की ओर है, जिसे सैफई परिवार का एक शकुनि साजिश के तहत खत्म कर रहा है. आजमगढ़ (Azamgarh Lok Sabha by election) और रामपुर लोकसभा उपचुनाव (Rampur Lok Sabha by election) में पार्टी की हार इसी का एक नतीजा है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा और 2027 तक पार्टी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. शिकोहाबाद शहर स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए हरिओम यादव ने ये बाते कहीं.

रामपुर और आजमगढ़ में सपा की हार पर बोले मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव

हरिओम यादव ने कहा कि एक शकुनि के कहने पर अखिलेश ने पहले नेताजी को राजनीति से अलग किया गया. इसके बाद शिवपाल को अलग किया और अब आजमगढ़ से चुनाव हारने के बाद धर्मेंद्र की राजनीति खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, यूपी बोर्ड के टॉपर्स को आज देंगे लैपटॉप, सीएम योगी ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि 2027 तक पूरी पार्टी ही खत्म हो जाएगी. तब जान बचाने के लिए जहां यादव परिवार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने लगेंगे, वहीं मुसलमान कांग्रेस की तरफ अपना रुख करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि देश में मोदी और यूपी में योगी की नीतियों से लोग काफी प्रभावित हैं.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के भतीजे स्वर्गीय रणवीर सिंह हरिओम यादव के दामाद थे. इस नाते से हरिओम यादव मुलायम सिंह यादव के समधी लगते हैं. हरिओम यादव पहले समाजवादी के स्थानीय कदावर नेता माने जाते थे. लेकिन, सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव से मनमुटाव के कारण सपा ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. इसके बाद हरिओम यादव बीजेपी की टिकट पर सिरसागंज सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details