उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया और गुंडागर्दी में सपा की नकल कर रही है बीजेपी: सतीश चंद्र मिश्रा - up news

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था लचर है, जिसके चलते बदमाश बेखौफ होकर लोगों के घरों में घुसकर मार रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा.
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा.

By

Published : Oct 29, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 10:28 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद के टूंडला में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि माफियाओं और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का जो काम किया समाजवादी पार्टी ने किया था, अब वही काम बीजेपी भी कर रही है.

जनता को संबोधित करते सतीश चंद्र मिश्रा.

सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है और बदमाश लोगों को घर में घुसकर मार रहे हैं. आलम यह है कि पुलिस बदमाशों की बजाय पीड़ित परिवारों को ही परेशान कर रही है.

बीजेपी-सपा को बताया ब्राह्मण विरोधी
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और बीजेपी को ब्राह्मण और दलित विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि सपा के गुर्गों ने तो कन्नौज में नीरज मिश्रा का सिर ही कलम कर दिया था और उसे लखनऊ ले जाया गया था, क्योंकि उसने अखिलेश यादव की सभा में एक सवाल पूछ लिया था.

बीजेपी को बताया किसान विरोधी
बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी पार्टी किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नौकरी मिलना तो दूर की बात... अब तो नौकरियां छीनी जा रही हैं. किसानों के खेतों को पट्टे पर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में कानून व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम थे. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार में अपराधी अपराध करने में डरते थे, लेकिन आज के समय में प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो चली है.

राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा पर साधा निशाना
बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा दलित विरोधी है. बीएसपी ने जब एक दलित व्यक्ति को राज्यसभा के लिए टिकट दिया तो सपा ने एक उद्योगपति को टिकट दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दिया, जब कि सपा के महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव से पूछकर ही प्रत्याशी को उतारा गया था. उन्होंने कहा कि जो काम मुलायम सिंह यादव ने किया, अब वही काम उनका बेटा भी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 29, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details