उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: भूमि विकास बैंक के चुनाव में बीजेपी का लहराया परचम - भूमि विकास बैंक चुनाव

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को हुए भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. यहां दो ब्लॉक में बैंक शाखा प्रतिनिधि के वोट डाले गये थे, जिनमें से दोनों में ही भाजपा के प्रत्याशियों ने सपा कैंडिडेट को हराकर विजय हासिल की.

firozabad news
भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की.

By

Published : Sep 3, 2020, 7:01 PM IST

फिरोज़ाबाद: जिले में मंगलवार को हुए भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव में बीजेपी का डंका बजा. यहां दो ब्लॉक में बैंक शाखा प्रतिनिधि के वोट डाले गये थे, जिनमें से दोनों में ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने सपा कैंडिडेट को हराकर विजय हासिल की. फिरोज़ाबाद ब्लॉक से जहां अरविन्द पचौरी ने जीत हासिल की, वहीं जसराना में नीलकमल यादव के सिर जीत का सेहरा बंधा.

अरविन्द पचौरी.
बता दें कि भूमि विकास बैंक किसानों के लिए काम करती है. नाबार्ड से लोन लेकर सस्ते ब्याज पर उसे किसानों को दिया जाता है, जिससे किसान अपनी फसल में लागत लगा सकें और उन्हें किसी साहूकार के सामने हाथ न फैलाना पड़े. इसीलिए इस बैंक के शाखा प्रतिनिधियों का चुनाव भी महत्वपूर्ण होता है. राजनीतिक दल भी इस पद को हथियाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं.

फिरोजाबाद ब्लॉक की बात करें तो यहां कुल 2,727 वोट थे, जिनमें से 687 वोट पडे. 496 वोट अरविंद पचौरी को मिले, जबकि 171 वोट सपा के विजेंद्र सिंह यादव को मिले. चार वोट नीरज यादव को मिले, जबकि 16 वोट रद्द हो गए. इस प्रकार 325 वोट से अरविन्द पचौरी ने जीत हासिल की.

इस मौके पर अरविंद पचौरी ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से जीते हैं और किसानों के हित में जो भी हो सकेगा, वह करेंगे. उनका कहना है कि वे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details