फ़िरोज़ाबाद.जनपद में बुधवार रात आठ बजे हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी. घटना से इलाके में दहशत है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे क्या वजह रही यह साफ नहीं हो सका है. पुलिस को आशंका है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है.
सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा भरतरा निवासी एवरन सिंह पुत्र पन्नालाल पूर्व प्रधान है. मैनपुरी चौराहे पर इनकी परचून की दुकान है. घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार रात आठ बजे के आसपास जब एवरन सिंह अपनी दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी बाइक पर सवार दो युवक दुकान पर आए. किसी बात को लेकर एवरन सिंह और बाइक सवार युवकों के बीच कहासुनी हुई. इसी दौरान एक व्यक्ति ने तमंचा निकालकर एवरन को गोली मार दी जो उसके पेट में लगी.