फिरोजाबाद :जिले में एक व्यापारी के मुनीम को बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट लिया. घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के गांव धातरी गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मुनीम का नाम राजीव कुमार है. वह सिरसागंज के घी व्यापारी अभिषेक की फर्म में काम करता है. राजीव रविवार की शाम को ग्राहकों से पैसे लेकर शिकोहाबाद से घर लौट रहा था.
रास्ते में नेशनल हाइवे पर धातरी गांव के पास बदमाशों ने राजीव को अशलहा दिखाकर रोक लिया और पैसे से भरा लेकर फरार हो गए. मुनीम ने बताया कि बाइक सवार बदमाश डेढ़ लाख लूटकर ले गए हैं. घटना के बाद मुनीम ने सिरसागंज थाने में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे पढ़ें- चंदौली में पुलिस की दबिश में युवती की मौत, मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम