उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल - फिरोजाबाद में हादसा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Apr 6, 2021, 4:26 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में अपने साले के साथ बाइक से ससुराल से लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनका साला गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऐसे हुआ हादसा
आगरा निवासी कपिल पुत्र भगवान स्वरूप थाना नारखी क्षेत्र के गांव कल्याण गढ़ी अपने ससुराल आये थे. मंगलवार को वह वापस लौट रहे थे. उनकी बाइक पर पीछे उनके साले विपिन बैठे थे. वह पचोखरा क्षेत्र के प्रकाश होटल के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक में टक्कर लग गई. हादसे में बाइक चला रहे कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा कार्यकर्ता ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, ये है वजह

ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मौके पर पचोखरा पुलिस समेत भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने घायल को अस्पताल और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. युवक की मौत के बाद पत्नी निशा और अन्य परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल था.पु लिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details