उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन - फिरोजाबाद हिंदी खबर

फिरोजाबाद में दिल्ली किसान आंदोलन से कदम खींचने के बाद भारतीय किसान यूनियन भानु ने अपने संगठन को स्थानीय स्तर पर सक्रिय कर दिया है. संगठन के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.

भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन.
भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन.

By

Published : Feb 1, 2021, 10:03 PM IST

फिरोजाबाद:दिल्ली किसान आंदोलन से कदम खींचने के बाद भारतीय किसान यूनियन भानु ने अपने संगठन को स्थानीय स्तर पर सक्रिय कर दिया है. इसी सिलसिले में सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ किसानों की अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दो दिन पहले भारतीय किसान यूनियन भानु की प्रदेश कार्यालय पर बैठक हुई थी. इसमें यह फैसला लिया गया था कि उनका संगठन किसानों की स्थानीय समस्याओं को लेकर हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा. उसी के संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 14 मांगें थीं. इसमें सबसे पहली मांग थी कि सरकार अभिलंब तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. इसके अलावा किसान आयोग का गठन किया जाए.

हादसे होने पर मिले मुआवजा

ज्ञापन में भारतीय किसान भानु द्वारा यह भी मांग रखी गई कि बुजुर्ग किसानों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाए. साथ ही अगर किसी किसान के साथ कोई हादसा होता है, तो उसे एक करोड़ का मुआवजा दिलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details