फिरोजाबाद : जनपद में शनिवार को हुयी बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण फसलों में काफी नुकसान हुआ है. फसलों में हुए नुकसान के कारण किसान परेशान हैं. किसान चाहते हैं कि सरकार बारिश के कारण खराब हुई फसलों का सर्वे कराए और उन्हें मुआवजा दिया जाय. इसी मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों ने सोमवार को जनपद के नारखी विकास खंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. यहां जब कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिला तो किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने न केवल जमकर हंगामा किया बल्कि कर्मचारियों को बाहर निकालकर तालाबंदी भी कर दी.
दरअसल, फिरोजाबाद जिले में गेंहू, आलू के साथ-साथ सरसों और नारखी इलाके में मिर्च की खेती बड़े पैमाने पर होती है. शनिवार को हुई बरसात और ओलावृष्टि से इन फसलों में काफी नुकसान हुआ है.आलू की फसल में पानी भरने और मिट्टी के बिखरने के कारण आलू बाहर निकल आया है. अब आलू के हरे होने के साथ-साथ उसके सड़ने का भी खतरा पैदा हो गया है. वहीं सरसों की फसल को भी बहुत नुकसान हुआ है. गेंहू की फसल भी खेतों में गिर चुकी है और यही हाल मिर्च की खेती का भी है.