फिरोजाबादः सुहाग नगरी के 34 वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित फिरोजाबाद महोत्सव के अंतिम 10वें दिन रविवार को मशहूर भजन गायक हेमंत ब्रजवासी ने प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन पेश किए. बांके बिहारी की देख छटा, मेरो मन हो गयो लटा पटा... जैसे भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं पूरे देश में भजन गाने जाता हूं लेकिन बृज का बेटा होने की वजह से मुझे यहां पर भजन गाने में अत्यंत आनंद की अनुभूति होती है. फिरोजाबाद शहर भी बृज क्षेत्र में ही आता है इसलिए अपनों के बीच आकर काफी खुश हूं. रामचरितमानस पर विवाद खड़ा करने वालों को उन्होंने आड़े हाथों लिया. कहा कि वही लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं जिन्हें राम चरित मानस का ज्ञान नहीं है. वह अज्ञानी है. जब उनहें जानकारी हो जाएगी तो वह जरूर ऐसा करना बंद कर देंगे.
बता दें कि फिरोजाबाद में शहर में इन दिनों जनपद की स्थापना के मौके पर फिरोजाबाद महोत्सव का आयोजन किया गया था जो 27 जनवरी से शुरू हुआ था. इसका समापन पांच फरवरी को हो गया. दरअसल 5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद को जनपद का दर्जा मिला था. इससे पहले यह आगरा जनपद का हिस्सा था. ऐसे में जिले के स्थापना दिवस को पर्यटन और सांस्कृतिक परिषद को भव्य बनाया जा रहा है.