उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भैया दूज पर घर लौट रहे जीजा-साले की बाइक में कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत - फिरोजाबाद में भैया दूज

फिरोजाबाद में भाई दूज (Bhaiya Dooj in Firozabad) मनाकर लौट रहे जीजा-साले समेत तीन लोगों को कार ने कुचल दिया. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:27 AM IST

एसपी देहात ने बताया.

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार जीजा-साले समेत 3 लोगों को कुचल दिया. हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव कठफोरी के पास का है. यहां थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव डिवायची की निवासी प्रमोद कुमार (34) अपने साथी बृजेश (28) के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने ससुराल नगला सरला गए थे. बुधवार की रात प्रमोद अपने साथी और अपने साले गोपी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में गांव कठफोरी के पास एक अनियंत्रित कार ने प्रमोद की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों लहूलुहान होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीनों को शिकोहाबाद संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर परिजनों को घटना के बार में अवगत कराया. हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

इस पूरे मामले में एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की कार से टकराकर मौत हुई है. शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही कार और चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- सुब्रत राय सहारा के पार्थिव शरीर का आज लखनऊ में होगा अंतिम संस्कार, सुबह दस बजे सहारा सिटी से निकलेगी अंतिम यात्रा

यह भी पढ़ें- फैन को थप्पड़ मारने पर अभिनेता नाना पाटेकर ने दी सफाई, कहा- रिहर्सल के दौरान कन्फ्यूज़न हुआ

Last Updated : Nov 16, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details