फिरोजाबादः हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना आवास हो. इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के प्रति लोगों में काफी उत्साह है. बड़ी तदात में लोग आवेदन करने के बाद उसका लाभ भी ले रहे है, लेकिन यूपी के फिरोजाबाद जिले में दो हजार के आसपास ऐसे भी लाभार्थी हैं. जिन्होंने इस योजना में आवास लेने के लिए आवेदन तो किया, लेकिन अब वह लापता हो गए हैं. विभाग ने उन्हें काफी खोजा, लेकिन जब वह नहीं मिले तो विभाग ने इनका नाम पात्रता की सूची से काट दिया है.
जिले में साल 2017-18 में इस योजना के तहत 46 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. विभाग ने जब इनके आवेदनों की जांच कराई तो 13 हजार लाभार्थी अपात्र मिले. जिला नगरीय अभिकरण डूडा के परियोजना निदेशक सुभाषवीर राजपूत ने बताया कि जिन लोगों ने आवेदन किए थे, इनमें से 2000 लाभार्थी ऐसे थे जो पते पर नहीं मिले. उन्होंने बताया कि यह वह लोग है जिन्हें योजना की जानकारी नहीं थी और इन्होंने आवेदन कर दिया था. साथ ही यह लोग यहां रहते तक नहीं है. इनके आवेदनों को पात्रता की सूची से बाहर किया जा रहा है. परियोजना निदेशक ने बताया कि कुछ लाभार्थी ऐसे भी थे जिनके पास जमीन नहीं थी अगर थी भी तो उस पर विवाद चल रहा है.