फिरोजाबाद: नारखी थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला ने दम तोड़ने से पहले बेटी को जन्म दिया था, जो पूरी तरह सुरक्षित है. यह हादसा तब हुआ जब वो महिला अपने बीमार चाचा को देखने के लिए मायके जा रही थी. हादसे के बारे में चाचा को पता चला तो सदमे में उन्होंने भी दम तोड़ दिया. जिसके बाद चाचा-भतीजी की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
बता दें नारखी थाना क्षेत्र के बरतरा गांव के पास बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. पति रामू के साथ जा रही एक विवाहिता कामिनी की डंपर से कुचलकर मौत हो गई थी. महिला गर्भवती थी और दुर्घटना स्थल पर ही उसने मौत से कुछ सेकेंड पहले एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है. यह घटना अपने-आप में अद्भुत है.