उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: कामिनी की मौत की खबर बर्दास्त नहीं कर पाए चाचा, सदमे में तोड़ा दम - कामिनी की मौत

फिरोजाबाद से बीते बुधवार को बेहद दर्दनाक घटना सामने आई थी. यहां सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला ने दम तोड़ने से पहले बेटी को जन्म दिया था. अब उस परिवार से एक और दुखद खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद सदमे में महिला के चाचा की मौत हो गई है.

etv bharat
मृतक महिला कामिनी

By

Published : Jul 21, 2022, 6:46 PM IST

फिरोजाबाद: नारखी थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला ने दम तोड़ने से पहले बेटी को जन्म दिया था, जो पूरी तरह सुरक्षित है. यह हादसा तब हुआ जब वो महिला अपने बीमार चाचा को देखने के लिए मायके जा रही थी. हादसे के बारे में चाचा को पता चला तो सदमे में उन्होंने भी दम तोड़ दिया. जिसके बाद चाचा-भतीजी की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

बता दें नारखी थाना क्षेत्र के बरतरा गांव के पास बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. पति रामू के साथ जा रही एक विवाहिता कामिनी की डंपर से कुचलकर मौत हो गई थी. महिला गर्भवती थी और दुर्घटना स्थल पर ही उसने मौत से कुछ सेकेंड पहले एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है. यह घटना अपने-आप में अद्भुत है.

यह भी पढ़ें-दर्दनाकः सड़क हादसे में दम तोड़ने से पहले महिला ने दिया बेटी को जन्म

अब इस मामले में एक और बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला कामिनी का मायका कोटला के पास नगला मुरली में है. कामिनी के 65 बर्षीय चाचा कालीचरण लंबे समय से कैंसर पीड़ित थे और वो कामिनी से मिलना चाह रहे थे. चाचा को देखने के लिए कामिनी बुधवार को अपने गांव जा रही थी. तभी रास्ते में कामिनी हादसे का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी जब चाचा कालीचरण को हुई तो उन्हें गहरा सदमा लगा. जिसके बाद बुधवार की रात उनकी भी मौत हो गई. फिलहाल चाचा-भतीजी की मौत से पूरा गांव गमगीन है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details