फिरोजाबाद: जन अधिकार पार्टी की लोकतंत्र बचाओ महारैली का आयोजन किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने इस दौरान भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बसपा सुप्रीमों पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.
बसपा में मिलता है पैसे से टिकट: बाबू सिंह कुशवाहा - babu singh kushwaha
जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.
सीएल जैन महाविद्यालय मैदान में आयोजित महारैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए संविधान में बदलाव करने का आरोप लगाया.
उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की के गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों पार्टियों में कब तक गठबंधन चलेगा इसका कुछ पता नहीं है. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर हर चुनाव में अपने ही पार्टी के लोगों से रुपये लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने ऐसा अध्यादेश लागू कर दिया है. जिसमें आरक्षण लगभग खत्म ही हो चुका है, ये अनुसूचित जाति और बैकवर्ड के लोगों को कभी फायदा नहीं होना देना चाहते हैं.