उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में हुई थी बिहार के बबलू की हत्या, प्रेमिका और उसके पति समेत चार गिरफ्तार - प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या

फिरोजाबाद में 14 नवंबर को एक युवक का शव बोरे में मिला था. पुलिस ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमिका सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Nov 20, 2022, 9:14 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद शहर में 7 दिन पहले बिहार के जिस युवक को मौत के घाट उतारा गया था. पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका, उसके पति, भाई और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के शिकोहाबाद निवासी एक महिला से नाजायज संबंध थे. मृतक प्रेमिका पर शादी करने के लिए दवाब बना रहा था. जिससे परेशान होकर महिला ने अपने पति और अन्य के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिये घटना का खुलासा किया. दरअसल में 14 नवंबर को शिकोहाबाद के प्रतापपुर रोड पर बंद बोर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक के शव के फोटोज वायरल किये थे. इन फोटो को देखकर मृतक की शिनाख्त बिहार के चंपारण जनपद निवासी बबलू के रुप में हुई थी.

बबलू राजस्थान के विभाड़ी में बेल्डिंग का काम करता था. बबलू के साथी ने शिकोहाबाद निवासी ज्योति नामक एक महिला से फोन कॉल के जरिये बबलू की दोस्ती करायी बाद में बबलू शिकोहाबाद ज्योति के घर आने लगा और दोस्ती संबंधों में परिवर्तित हो गयी. एसपी देहात के मुताबिक बबलू ने ज्योति के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ले रखी थी. जिनके जरिये वह ज्योति को ब्लैक मेल कर रहा था और उस पर शादी का दबाव भी बना रहा था.

ज्योति ने योजनाबद्ध तरीके से बबलू को 13 नंबम्बर को शिकोहाबाद बुलाया. रात में ज्योति के पति बॉबी, देवर राज कुमार और भाई बृजेश उर्फ शेखर ने बबलू की सिर में सरिया मारकर हत्या कर दी और शव को लोडर गाड़ी में लादकर प्रतापपुर रोड पर फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक देहात के मुताविक इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे में बबलू के मोबाइल की लोकेशन मददगार बनी. पुलिस ने ज्योति समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े: फिरोजाबाद में बंद बोरे में मिला शव बिहार के युवक का, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details