फिरोजाबाद: जनपद में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. आरोपी युवक बच्चियों को बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत मे ले गया, जहां उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. किसी तरह बालिकाएं उस दरिंदे के चंगुल से बाहर निकल गई. इस मामले में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया गया है.
फिरोजाबाद में दो बच्चियों से दुष्कर्म का प्रयास - फिरोजाबाद ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला रामू नाम का एक युवक दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया. दोनों बच्चियों की उम्र छह और नौ साल थी. गन्ने के खेत में आरोपी ने उन बलिकाओं को दरिंदगी का शिकार बनाने की कोशिश की. इसी दौरान किसी की नजर पड़ जाने की वजह से आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका.
बच्चियों ने परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके बाद परिजन दोनों बच्चियों को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. इस संबंध में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया है कि बालिकाओं की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी रामू के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.