उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Arvind Rajbhar statement अरविंद राजभर ने दिए संकेत, लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन के लिए सुभासपा तैयार - Subhaspa ready for alliance in 2024

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी निकाय चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव 2024 (2024 Lok Sabha elections) के लिए रणनीति बना रही है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि सुभासपा उसी राजनीतिक दल के साथ मिलकर 2024 में चुनाव लड़ेगी, जो उनकी शर्तों को मानेगा (Arvind Rajbhar commented on BJP).

Arvind Rajbhar commented on BJP
Arvind Rajbhar commented on BJP

By

Published : Jan 12, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 2:35 PM IST

फिरोजाबाद :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. अरविंद राजभर ने बुधवार को शिकोहाबाद में कहा है कि निकाय चुनावों में आरक्षण में जो गड़बड़ी हुई है, वह भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं की देन है. सुभासपा चाहती है कि यह चुनाव सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के आधार पर हो और जो वास्तविक पिछड़े हैं, उनको उनका हक मिले. अरविंद राजभर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन के संकेत भी दिए.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर बुधवार की देर शाम फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद शहर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सुअरविंद राजभर ने समाजवादी पार्टी पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछड़ों का वोट लेने वाली सपा सबसे ज्यादा पिछड़ा विरोधी है. बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को चापलूस नेताओं की जरूरत है. हमें सरकार में रहने और मंत्री रहने का कोई शौक नहीं है.

अरविंद राजभर ने कहा कि संगठन की मजबूती पर हमारा फोकस है. हम पूर्वांचल का फार्मूला पश्चिमी यूपी में भी लागू करेंगे. इसके लिए विधानसभा क्षेत्र को सेक्टर के हिसाब से बांटकर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देंगे. एटा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली करेंगे. उन्होंने दावा किया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी निकाय चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में आरक्षण का विवाद भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं की देन था. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट का जो फैसला था, उसके खिलाफ सरकार और हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल आरक्षण के हिसाब से ही चुनाव कराने का फैसला लिया है. सरकार ने भी एक आयोग बनाया है. हमने आयोग को लिखित में नोटिस दिया है कि आरक्षण तय करते समय सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाए, ताकि वास्तविक रूप से पिछड़े लोगों को इसका लाभ मिल सके. साल 2024 का लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर अरविंद राजभर ने कहा कि गठबंधन की शर्ते होती हैं. जो राजनीतिक दल हमारी शर्ते मानेगा, उसी के साथ हम लोकसभा का चुनाव मिलकर लड़ेंगे.


पढ़ें : बस्ती में बोले ओमप्रकाश राजभर- लोकसभा व विधानसभा में 50% सीटें महिलाओं के लिए हो आरक्षित

Last Updated : Jan 12, 2023, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details