उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल से आया सैनिक का शव, गमगीन माहौल में अंतिम विदाई - राजेश यादव की हार्ट अटैक से मौत

फिरोजाबाद जिले के रहने वाले सैनिक राजेश यादव का पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हार्ट अटैक से निधन हो गया. शनिवार देर शाम उनका शव गांव पहुंचा. देर रात ही गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान काफी संख्या में लोग जुटे.

army constable rajesh yadav
आर्मी कांस्टेबल राजेश यादव.

By

Published : Feb 14, 2021, 3:37 PM IST

फिरोजाबाद : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आर्मी के तोपखाना रेजीमेंट 72 वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल राजेश यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शनिवार की देर शाम पार्थिव शरीर जलपाईगुड़ी सेफिरोजाबाद स्थित उनके घर लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ देर रात उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान माहौल काफी गमगीन भरा रहा.

अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़.

शिकोहाबाद के रमेश नगर निवासी राजेश यादव मूल रूप से नगला खंगार थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुरा निवासी शिशुपाल के बेटे हैं. वे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में तोपखाना रेजिमेंट की 72 वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. परिजनों को जानकारी मिली कि राजेश की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

राजेश के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. राजेश के एक बेटा और एक बेटी हैं. दोनों ही 10 साल से कम उम्र के हैं.

राजेश के पिता शिशुपाल एमपी पुलिस के रिटायर्ड दारोगा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि राजेश जनवरी के महीने में छुट्टी लेकर गांव आए थे, जो एक फरवरी को ही ड्यूटी पर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details